महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 से सर्व यादव समाज ने केनुराम यादव जी को सांसद टिकट दिलाने की मांग…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 से सर्व यादव समाज ने केनुराम यादव जी को सांसद टिकट दिलाने की मांग…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : लोक सभा के चुनाव के नज़दीक इस बीच सांसद के टिकट की मांगें को लेकर प्रत्येक समाज से मांग की जा रही है। महासमुंद लोग सभा से छेत्र क्रमांक 09 के गरियाबंद जिले के सर्व यादव समाज के प्रमुख लोगो के साथ टिकट की मांगों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँचकर प्रदेस कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया सासंद के लिए टिकट की मांग रखे है। गरियाबंद जिले के सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष केनुराम यादव एक सरल, स्वभाव, निर्भीक ,लोकप्रिय मिलनसार है। समाज मे उनकी अच्छी पकड़ भी रखते है। समाज की छोटी बड़ी समस्यों को अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास करते है।साथ ही छेत्र में छोटे बड़े कार्यक्रमों में सम्मिलित होते दिखाई देते हैं।और साथ ही समाज मे उनकी अच्छी पकड़ है। सर्व यादव समाज के द्वारा उनके लिए सासंद की टिकट की मांग रखे है। वर्तमान में केनुराम यादव जी मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एव सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष भी है। गरियाबंद जिले के जिला अध्यक्ष केनुराम यादव कायक्रमों में शामिल होकर केंद्र एव राज्य सासन की योजनाओं को गरीब , मजदूर, निशक्तजन जो कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शासन के द्वारा योजनाओं संचालित किया जा रहा ताकि हर वर्ग के लोग इस योजना का भरपूर लाभ ले यादव समाज छेत्र के सभी समाज से सामंजस्य बनाकर चले आ रहा है। जिसके के कारण छेत्र के अन्य समाज का भी भरपुर सहयोग प्राप्त होने की संभावना है।

Latest News

जल जीवन मिशन योजना पर सभापति देवेंद्र ठाकुर ने ली अहम बैठक…16 ग्राम पंचायतों के कार्य एक माह में 100% पूर्ण करने का प्रस्ताव...

जल जीवन मिशन योजना पर सभापति देवेंद्र ठाकुर ने ली अहम बैठक...16 ग्राम पंचायतों के कार्य एक माह में...

More Articles Like This

error: Content is protected !!