कसडोल : 8 दिसंबर को होने वाली टीकाकरण महाअभियान को लेकर स्कूली बच्चे भी अपनी सहभागिता निभा रहे है। पूरे विकासखण्ड सहित जिले के स्कूली बच्चे रैली निकाल कर लोगों को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में आज झबड़ी स्कूल के बच्चों ने गांव में भ्रमण कर लोगो को कोरोना का टीका लगवाने हेतु जागरूक किया।
इस दौरान संस्था के प्राचार्य एन एस श्रीवास, डी के साहू, आई के कैवर्त, बी के डड़सेना, ए के थवाईत, बी पी खरे, एन के साहू, श्रीमती आर के कौशिक, पी के सूर्या, डी ठाकुर, टी एस पाटले, एस के श्रीवास, जी पी आज़ाद, श्रीमती एल साहू, यू एल देवांगन, के डी मानिकपुरी, सुश्री के साहू, हेमेंद्र साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।