सरसींवा नगर की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान…शासकीय मेडिकल कालेज कोरबा के लिए हुआ रुचि का चयन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सरसींवा नगर की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान…शासकीय मेडिकल कालेज कोरबा के लिए हुआ रुचि का चयन…

- Advertisement -

सारंगढ : सरसींवा नगर की बेटी कु.रुचि भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा और हुनर से सरसींवा क्षेत्र का मान बढ़ाया है । रुचि भारद्वाज शुरू से ही मेघावी व प्रतिभावान छात्रा रही है । जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में नीट एग्जाम में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । ज्ञातव्य हो कि कु.रुचि भारद्वाज पिता रामनाथ भारद्वाज माता सुलोचना भारद्वाज नगरपंचायत सरसीवा की निवासी है । जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट एग्जाम फाइट कर सफलता प्राप्त किया है ,जिनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए हुआ है । जो कि एक शिक्षित परिवार से है और रायपुर गुजराती इंग्लिश मिडियम रायपुर में पढ़ाई कर रही थी । रुचि के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं और माता शिक्षिका है । वही रुचि सरसींवा निवासी बाबूलाल भारद्वाज की भतीजी है। रुचि ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,परिवारजन सहित अपने गुरुजनों को दिया है ।

कु.रुचि भारद्वाज की इस सफलता पर सरसींवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों,पत्रकारों एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। वही बिटिया रुचि की यह उपलब्धि पूरे सतनामी समाज के लिए गौरव की बात है । निश्चित ही रुचि की यह सफलता हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के एक प्रेरणा का कार्य करेगी ।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!