संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के प्रयास से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति…क्षेत्रवासियों ने जताया आभार, देखे पूरी सूची…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रयास एक विधायक निधि से एक बार फिर क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

- Advertisement -

बता दे कि बिलाईगढ़ विधायक इन दिनों पूरे क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लगातार काम कर रहे है। वही विधायक की सक्रियता तथा चुनावी वादों को निभाते हुए हर समाज को भवन, रंगमंच, सी सी रोड, मुक्तिधाम, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन, मनरेगा से मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे है। चाहे वनांचल क्षेत्र हो या ग्रामीण पिछड़ा क्षेत्र सभी जगह विकास कार्यों के लिए तन मन से काम कर रहे है।

छत्तीसगढ़ : दो बच्चो को फांसी पर लटकाकर मां ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

इस बार विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से रंगमंच निर्माण ग्राम चुरेला 3:00 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम मल्दी 2.00 लाख, रंग मंच निर्माण ग्राम मधाईभाठा 2.00लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बनाहील 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बम्हनपूरी 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम खुरदरहा 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पिरदा 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम चारपाली 5.00लाख, सामुदायिक भवन ग्राम मानाकोनी 5.50 लाख , सामुदायिक भवन निर्माण सेमरा भैसामुडा चौक ग्राम बरपाली 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण विश्राम वट गिधौरी 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण कौवाताल 6.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बाघमाडा़ राजादेवरी 5.00 लाख , सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बाघमडा़ राजादेवरी 5.00 लाख , सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बार 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम देवतराई 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मसीही पारा नगर भटगाँव 5.00 लाख, पत्रकार सदन भटगाँव 1.00लाख सुलभ शौचालय एवं फ़र्नीचर कार्य, बाल उद्यान निर्माण कार्य बालपुर 18.70लाख, रंगमंच निर्माण कार्य जैतपुर 3.00लाख, रंगमंच निर्माण कार्य धोबनी 2.00 लाख, रंगमंच निर्माण मोहतरा न 3.00 लाख , रंगमंच निर्माण ग्राम रामपुर करबाडबरी 2.00लाख , रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम गाताडीह 3.00लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम टाटा 5.00लाख ,रंगमंच निर्माण ग्राम कुम्हारी 3.00लाख, रंगमंच निर्माण ग्राम घटमड़वा 3.00 लाख , रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम आमगाँव 2.00 लाख , रंग मंच निर्माण कार्य ग्राम कंजिया 2.00लाख की स्वीकृति विधायक नीधि से मिली है। जिससे क्षेत्र वासियों ने श्री राय का आभार व्यक्त किया। जिसमें प्रमुख रूप से पंकज चंद्रा ,भागवत साहू ,युधिष्ठिर नायक ,द्वारिका देवांगन ,प्रवेश दुबे ,राजा अग्रवाल ,मुद्रिका राय , ताराचंद देवांगन , सुशील पटेल ,गीता पटेल ,हेमंत दुबे, संजय साहू ,संजय गोयल ,अमरध्वज यादव, बिजय बरिहा ,रघुनन्दन जायसवाल, भोजराम आजग़ल्ले ,ललित साहू ,मुकेशवर साहू , इतवारी साहू, जगजीवन भारद्वाज, सोहन जसवानी,गोपाल पांडेय, रामनारायण केशरवानी, पुरीराम साहू, छत्रशाल साहू, रामनारायण भट्ट, गुलाममुर्तजा खान, लहाराम रत्नाकर, डां परमानंद साहू, कपुर चंद अग्रवाल, संतराम बरिहा, डिगेश यादव, भवानी श्रीवास, दुर्गा साहू, मनटोरी साहू, नर्मदा अमित कौशिक , राज कुमार साहू, मनोज टंडन, डॉ दिलीप अनंत, नेतराज कुर्रे, विनोद रात्रे , नमन मिश्रा, सुशील साहू, मोती साहू, सरदिश पटेल, अर्जुन केंवट, हरि यादव, लक्ष्मी पटेल, गजेंद पटेल, नंनकेशवर पटेल सहित कार्यकर्ता शामिल है।

- Advertisement -
Latest News

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित…

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित... बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!